आज अच्छे उछाल के साथ हरे निशान पर खुला शेयर बाज़ार, Sensex 37.57 प्वाइंट से बढ़ा

हफ्ते के दुसरे कारोबारी दिन यानि मंगलवार  को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) में हल्की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) में करीब 37.57 प्वाइंट की बढ़त के साथ 48,424.08 स्तर पर खुला है.NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 8.8 प्वाइंट की मामूली बढ़त के साथ 14,493.80 के स्तर पर खुला है. 

एशिया के बाजारों से सुबह मिश्रित संकेत मिल रहे हैं. थाईलैंड, ताइवान के बाजारों में उछाल है. वहीं, हांगकांग, जापान, चीन और दक्षिण कोरिया में मार्केट लाल निशान में है.आखिरी व्यापार में US का S&P 500 इंडेक्स 0.18% चढ़ा जबकि डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (DJIA) इंडेक्स 0.18% कमजोर हुआ.

आज शुरुआती कारोबार में अपोलो हॉस्पिटल, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी लाइफ, हिंडाल्को, अडानी इंटरप्राइजेज, ट्रेंट, दीपक नाइट्रेट, पीवीआर, अपोलो टायर्स, अडानी इंटरप्राइजेज, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, यूनाइटेड स्प्रिट्स टाटा स्टील में हरे निशान में कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. वहीं दूसरी ओर एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा, टीवीएस मोटर, मेरिको, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस पेज इंडस्ट्रीज में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है.

कंपनी का प्रॉफिट पिछले वर्ष की चौथी तिमाही की तुलना में (YoY) 110% बढ़कर 175 करोड़ पर पहुंच गया. रेवेन्यू 5% गिरकर 2433 करोड़ से 2308 करोड़ पर आ गया. कंपनी का नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में पिछले क्वार्टर की तुलना में 17% गिरकर 1081 करोड़ पर पहुंच गया. रेवेन्यू 1% बढ़कर 9730 करोड़ पर आ गया है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button